फेस पर होने वाले दाग धब्बो की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आजमाए केले से बना प्राकर्तिक फेस पैक

खूबसूरत, निखरी और बेदाग त्वचा हर किसी को चाहिए , जिसके लिए लोग कई तरह के स्किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को आजमाते है, साथ ही पार्लर जाकर महंगे फेशियल लेते है , जो कि महंगा होने के साथ ही कई बार स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है,क्योकि इनमे से ज्यादातर प्रोडक्ट्स में स्किन को डेमेज करने वाले केमिकल्स इस्तेमाल होते हैं,, ऐसे में घर पर ही प्राकर्तिक चीजों से स्किन केयर की जा सकती है ,केला ऐसा फल है जो लगभग साल भर बड़ी आसान से मिल जाता है ,इसमें कई प्राकर्तिक गन पाए जाते है ,साथ ही स्किन के लिए भी कई तरीकों से फयदेमंद रहता है,इसके इस्तेमाल से बनाये गए फेस मास्क से मुंहासों, दाग-धब्बों और झुर्रियों की समस्या से आराम पाया जा सकता है, केले में अच्छी खासी मात्रा में विटामिन-ए और पोटैशियम पाए जाते हैं,जिससे स्किन को मॉइश्चराइज और हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

केले से क्लींजिंग
स्किन फेशियल के दौरान फेस स्किन की क्लींजिंग पहला स्टेप होता है, इसके जरिये फेस पॉर्न ज़माने वाली धूल-मिट्टी, डेड स्किन के साथ ही एक्सट्रा ऑयल को हटाया जाता है केले से क्लींजिंग करने के लिए एक अच्छे से पके हुए केले को अच्छी तरह मैश करके चम्मच बेसन ले साथ गुलाब जल डालकर मिक्स करके फेस पर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करे और कुछ देर बाद चेहरे को साफ़ पानी से धोके साफ़ करे।

केले से स्क्रबिंग
स्किन फेशियल के दौरान क्लींजिंग के बाद के स्टेप को स्क्रबिंग कहा जाता है , जिससे फेस स्किन को गहराई से सफा किया जा सकता है जिससे कई तरह के दाग और धब्बों की समस्या से निजात मिलती है,केले से स्क्रबिंग करने के लिए केले को मेष कर के 2-3 चम्ममच में 2 चम्मच ओटमील और 1 चम्मच दूध को मिक्स कर और चेहरे पर लगते हुए कुछ मिंटो के लिए हल्के हाथों से मसाज करें और साफ़ पानी से धो ले।

केले से मसाज पैक
फेशियल के दौरान चेहरे की मसाज करना काफी जरुरी स्टेप होता है,केले से फेस मसाज पैक बनाने के लिए पके हुए केले को मैश कर के 2 चम्मच दही और एक विटामिन ई कैप्सूल अच्छे से मिक्स करे और चेहरे पर लगाकर करीब 10-15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने पर पानी से चेहरे साफ़ करे ,नियमित मसाज से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन का स्टार बेहतर हो जाता है जिससे फेस स्किन मुलायम और चमकदार बनी रहती है ।

केले से निर्मित प्राकर्तिक फेस पैक
किसी भी फेशियल का अंतिम और जरुरी स्टेप होता है फेस पैक अप्लाई करना,केला से फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में पके हुए केले को अच्छे से मैश कर के इसमें 2 चम्मच शहद को अच्छे से मिक्स करे और चेहरे पर लगाएं ,करीब 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को पानी से धोके साफ करे ,केले के साथ ही शहद में प्राकर्तिक मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते है ,जिनसे स्किन को ड्राईनेस से बचाया जा सकता है ,केले के इस फेस पैक से दाग-धब्बे की समस्या से छुटकारा और चेहरे की रंगत सुधरी जा सकती है।

Leave a Comment